For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

गढ़ी पट्टी होडल में स्टेडियम का निर्माण न होने से ग्रामीण नाराज, वोट न देने का फैसला

11:41 AM May 01, 2024 IST
गढ़ी पट्टी होडल में स्टेडियम का निर्माण न होने से ग्रामीण नाराज  वोट न देने का फैसला
होडल के गढ़ी पट्टी में स्थित स्टेडिय़म में मंगलवार को बिटोड़ों से उपले निकालती महिलाएं। -निस
Advertisement

होडल, 30 अप्रैल (निस)
नगर परिषद होडल के अंतर्गत पढ़ने वाले गढ़ी गांव के ग्रामीणों ने पिछले 17 सालों से गांव के खेल स्टेडियम का निर्माण न होने से अपनी नाराजगी प्रकट करते हुए लोकसभा चुनाव में वोट न देने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों समाजसेवी राजेन्द्र सिंह, पूर्व सरपंच रणजीत सिंह, डॉ. वीरेन्द्र सिंह, रवि कुमार, अभय सिंह का कहना है कि 2007 में तत्कालीन विधायक चौधरी उदयभान के प्रयासों से चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आशीर्वाद से गढ़ी पट्टी में खेल स्टेडियम निर्माण की घोषणा करने के बाद इस स्टेडियम के निर्माण के लिए 12 एकड़ जमीन को अधिकृत किया गया था। इसमें 14 लाख रुपए की राशि से न चारदीवारी का निर्माण किया गया था। लेकिन इस चारदीवारी के बाद किसी भी सरकार द्वारा इस स्टेडियम के निर्माण को पूरा करने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई। हालात ये हैं कि यहां ग्रामीणों द्वारा अवैध निर्माण व बोंगा, बिटोड़े डाल कर यहां कब्जा कर लिया गया है। इस स्टेडियम की देखरेख न होने के कारण यहां बनाए गए गेट को भी नागरिक उखाड़ कर ले गए हैं व चारदीवारी को भी तोड़ दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 17 सालों से इस स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया, जिस कारण उनमें नेताओं के प्रति गहरा रोष है, जिस कारण ग्रामीणों ने इस बार लोकसभा चुनाव में अपने वोट न देने का निर्णय लिया है।
‘आचार संहिता खत्म होने के बाद कराया जायेगा निर्माण’
नगर परिषद उपप्रधान के प्रतिनिधि वीरू का कहना है कि नगर परिषद द्वारा इस स्टेडियम के निर्माण को पूरा करने का प्रस्ताव पास करके सरकार के पास भेज दिया गया है। चुनाव आचार संहिता लगे होने के कारण अभी यह मामला रुका हुआ है व चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद इस स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×