For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सरकारी स्कूल में अध्यापक न होने से नाराज़ ग्रामीणों ने स्कूल पर जड़ा ताला

07:59 AM Aug 14, 2024 IST
सरकारी स्कूल में अध्यापक न होने से नाराज़ ग्रामीणों ने स्कूल पर जड़ा ताला
सरकारी स्कूल नगली के गेट पर ताला लगाकर बैठे ग्रामीण और बच्चे। - निस

अरविंद शर्मा/ पवन बटार
छछरौली/जगाधरी, 13 अगस्त
नगली-32 में प्राइमरी व मिडल स्कूलों में अध्यापक न होने से नाराज़ ग्रामीणों व अभिभावकों ने मंगलवार को स्कूल गेट पर ताला जड़ दिया है। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक स्कूल में अध्यापक नहीं आते, स्कूल गेट पर ऐसे ही ताला लगा रहेगा। ग्रामीण इसरान, हाशिम, वहीद हसन, अली अहमद, अब्दुल सत्तार, निसार, जुलफान, मीरीया, मेहंदी हसन, दिलशाद व नसीम आदि ने बताया कि नगली-32 के दोनों सरकारी स्कूलों में जिसमें एक प्राइमरी का दूसरा मिडल स्कूल है। प्राइमरी स्कूल में 185 बच्चे व मिडल स्कूल में 200 के लगभग बच्चे पढ़ रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि प्राइमरी स्कूल में तो एक भी टीचर नहीं है। प्राइमरी स्कूल के बच्चों को संभालने के लिए स्कूल का चौकीदार है और मिडिल स्कूल में सिर्फ एक अध्यापक है। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों स्कूलों में 400 के लगभग बच्चे हैं और अध्यापकों की कमी के कारण बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। पिछले 4 महीने से बच्चे सुबह स्कूल में आ जाते हैं और छुट्टी के समय तक ऐसे ही बैठकर, खेल-कूद कर घर वापस आ जाते हैं। इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि यह मामला उनकी जानकारी में नहीं है और जानकारी लेकर स्कूल में अध्यापक भेजे जाएंगे ताकि बच्चों का भविष्य खराब न हो।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×