मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

ग्रामीणों ने फ्लाईओवर के निर्माण में लगाया लापरवाही का आरोप, किया प्रदर्शन

09:01 AM Jun 29, 2024 IST
रेवाड़ी स्थित जिला सचिवालय के समक्ष प्रदर्शन करते लोग। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 28 जून (हप्र)
रेवाड़ी-नारनौल हाइवे स्थित हरीनगर फ्लाईओवर के टी-प्वाइंट पर सुरक्षा की मांग को लेकर शुक्रवार को जन संघर्ष कमेटी के संयोजक सुरेन्द्र यादव की अगुवाई में जिला सचिवालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व सीएम नायब सैनी के नाम प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया है।
मंच संचालन करते हुए ओमप्रकाश सैन व राजेन्द्र सिंह ने बताया कि हरीनगर फ्लाईओवर के निर्माण में बरती गई लापरवाही जानलेवा साबित हो रही है। इस फ्लाईओवर पर सुरक्षा बेहद जरूरी है। उन्होंने इस फ्लाईओवर पर स्ट्रीट लाइट, पुलिस चौकी व अन्य मूलभूत सुविधाओं की मांग की। इस दौरान उन्होंने सरकार को 10 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि जल्द ही बड़ा आंदोलन किया जाएगा। दो घंटे धरना-प्रदर्शन कर प्रदर्शनकारी वापिस लौट गए। इस मौके पर कैलाश चंद, सूबेदार मंजीत सिंह, बीर सिंह, विजय पाल, विजय सिंह, मूलचंद आर्य, पारस, रणबीर, रामकुमार, रामस्वरूप, एनके शर्मा, सुरेंद्र यादव मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement