ग्रामीण ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की, मिल मालिक के खिलाफ केस दर्ज
कनीना, 1 अगस्त (निस)
कनीना उपमंडल के गांव खेड़ी निवासी एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक नवीन (30) अटेली मोड़ के समीप एक मिल में काम करता था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मिल मलिक ने उस पर लाखों रुपए गबन का आरोप लगाया था जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था। इसके चलते उसने बृहस्पतिवार को कनीना-दादरी मार्ग पर उन्हाणी यूरो स्कूल के समीप जहरीला पदार्थ खा लिया।
तबीयत बिगड़ने पर उसने अपने दोस्त को टेलीफोन किया जिसने उसे कनीना के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उसे रेवाड़ी के निजी अस्पताल लेकर गए जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस के जांच अधिकारी तपेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक नवीन के पिता की शिकायत पर कनीना निवासी मिल मलिक मनीष कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर शव का पंचनामा करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया।