मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जेसीबी के आगे लेटे ग्रामीण महिलाओं ने फेंके पत्थर

12:36 PM Jun 13, 2023 IST

गुरुग्राम,12 जून (हप्र)

Advertisement

डीएलएफ के बीच स्थित गांव नाथूपुर में सरकारी जमीन का कब्जा हटवाने गई नगर निगम टीम को ग्रामीणों के विरोध के बाद वापस लौटना पड़ा। निगम की टीम भारी पुलिस बल और जेसीबी टीम के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंची थी, लेकिन यहां महिलाओं ने टीम पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। कुछ लोग जेसीबी के आगे लेट गए। इसके बाद निगम की टीम ने ग्रामीणों को 5 दिन का समय दिया। निगम की तरफ से अब यहां तोड़फोड़ को लेकर आगे की रणनीति बनाई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि वह अब गांव में किसी भी सूरत में तोड़फोड़ नहीं होने देंगे।

गत रविवार को ही नाथुपुर गांव में 20 से अधिक गांवों के ग्रामीणों की महापंचायत हुई थी, जिसमें निगम के अधिकारियों द्वारा गांव में बार-बार तोड़फोड़ का विरोध जताया था। लेकिन अगले ही दिन तोड़फोड़ की कार्रवाई के लिए पहुंचे निगम की टीम को लेकर ग्रामीणों ने फेसबुक और सोशल मीडिया के मार्फत लोगों से अपील कर कर भीड़ जुटा ली थी।

Advertisement

Advertisement