मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

गांव सुंदरपुरा व बड़नपुर पुन: नरवाना तहसील में शामिल

08:56 AM Jul 13, 2024 IST
Advertisement

नरवाना, 12 जुलाई (निस)
नरवाना हल्के के दो गांव सुंदरपुरा व बड़नपुर की काफी पुरानी तहसील बदलने की मांग को हरियाणा सरकार की कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिल गई है। ये दोनों ही गांव नरवाना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं परन्तु इनकी तहसील उचाना होने से ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था जिसको लेकर विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने विधानसभा सत्र की कार्यवाहियों के दौरान कई बार मांग उठाई थी जिसको लेकर तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कागजी कार्यवाही आगे बढ़ाई थी परन्तु किन्हीं कारणोंवश यह कार्य सिरे नहीं चढ़ सका। लोकसभा चुनाव से पूर्व भाजपा जजपा गठबंधन टूट जाने के बाद विधायक रामनिवास ने इस कार्य को गारंटी से कराने का आश्वासन दोनों ही गांव के ग्रामीणों को दिया था। इसके साथ ही गांव सुंदरपुरा के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव से बहिष्कार कर लिया था जिसका नुकसान सीधा भाजपा को हुआ था। जिसके बाद मुख्यमंत्री नायाब सैनी व केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल से विधायक रामनिवास ने मुलाकात की थी और इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान कराने की मांग की थी और यह जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए शेयर की थी। इस पर विधायक रामनिवास ने कहा यह नरवाना की जनता द्वारा मुझे दिए गए आशीर्वाद व गांव की एकजुटता से संभव हो पाया है जिसके लिए मैं मुख्यमंत्री नायाब सैनी व मनोहर लाल का आभार व्यक्त करता हूं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement