मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गांव पातन आप ने किया 5वीं महिला पंचायत का आयोजन

10:27 AM Jun 26, 2024 IST
हिसार में मंगलवार को महिला पंचायत को संबोधित करते आप नेता उमेश शर्मा।-हप्र

हिसार, 25 जून (हप्र)
मंगलवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा के नेतृत्व में पांचवी महिला पंचायत नलवा विधानसभा के पातन गांव में आयोजित की गई।
पंचायत में शामिल सभी महिलाओं ने बेहतर शिक्षा के नाम पर वोट देने की शपथ ली। उमेश शर्मा ने कहा कि आज सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 70 प्रतिशत बच्चे तो दसवीं भी नहीं कर पाते। जो बच्चे 9वीं, 10वीं में फेल हो जाते हैं, वो नशे की ओर जा रहे हैं और नशे की पूर्ति के लिए अपराध करते हैं। बड़ी बात है कि कोई इस दुर्दशा पर बोलना नहीं चाहता।
कोई नेता से उनके बच्चों की शिक्षा की मांग क्यों नहीं कर रहा लेकिन ये सवाल आज महिला पंचायत के माध्यम से गांव-गांव में उठाए जा रहे हैं।
उमेश शर्मा ने पंचायत में मौजूद लोगों से आह्वान किया कि अगर आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिल रही है तो इसे मजबूत करने के लिये आपको ही खड़ा होना होगा और अपने अधिकारों के लिए लड़ना होगा।

Advertisement

Advertisement