For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Vikrant Massey Retirement: संन्यास की खबरों पर विक्रांत मैसी का यूटर्न, बोले- 'मुझे ब्रेक चाहिए लेकिन...'

02:19 PM Dec 03, 2024 IST
vikrant massey retirement  संन्यास की खबरों पर विक्रांत मैसी का यूटर्न  बोले   मुझे ब्रेक चाहिए लेकिन
Advertisement

चंडीगढ़, 3 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Advertisement

Vikrant Massey Retirement: 12th फेल फेम एक्टर विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी रिटायरमेंट को लेकर चर्चा में है। दरअसल, हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि वह जल्द ही फिल्मी दुनिया से सन्यांस ले सकते हैं। मगर, विक्रांत मैसी ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए खुद सच्चाई बताई।

विक्रांस मैसी ने इन खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो अभी रिटायर नहीं हो रहे लेकिन उन्हें एक लंबे ब्रेक की जरुरत है। विक्रांत ने कहा कि वो काम से थक गए हैं और थोड़ा आराम करना चाहते हैं। उनकी सेहत भी ठीक नहीं है। लोगों ने गलत पढ़ लिया था और वो फिल्मी जगत से जुड़े रहेंगे।

Advertisement

बता दें कि विक्रांत इन दिनों अपनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर वाहवाही बटौंर रहे हैं। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फिल्म देखी और पीएम ने उनके काम की काफी तारीफ भी की। हालांकि ऐसा कहा जा रहा था कि फिल्म के चलते उन्हें धमकियां मिल रही है और उनके बेटे का नाम भी इसमें शामिल किया जा रहा है, जिसके कारण उन्हें रिटायरमेंट लेने का फैसला किया है।

गौरतलब है कि विक्रांत ने पोस्ट कर लिखा था, "पिछले कुछ साल बहुत अच्छे रहे। मैं सभी के सपोर्ट के लिए शुक्रिया करना चाहता हूं लेकिन जैसे की मैं आगे बढ़ रहा हूं, मुझे एहसास हुआ कि अब घर वापिस जाने का समय है, पति, पिता, बेटे और एक्टर के तौर पर । आने वाले 2025 में हम आखिरी बार मिलेंगे। जब तक सही समय नहीं आ जाता है। आखिरी 2 फिल्में और बहुत सारी यादें.. थैंक्यू।"

व्रिकांत के इस फैसले से फैंस काफी दुखी हो गए थे लेकिन उनकी वापिसी का सुनकर उनके चाहने वालों ने राहत की सांस ली। गोधरा कांड पर बनी इस फिल्म को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में विक्रांत के अलावा राशी खन्ना और रिद्धी डोगरा भी अहम रोल में दिखाई दे रहे हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement