Vikrant Massey: अभिनेता विक्रांत मैसी का चौंकाने वाला ऐलान, 2025 में लेंगे एक्टिंग से संन्यास
चंडीगढ़, 2 दिसंबर (ट्रिन्यू)
Vikrant Massey: फिल्मी दुनिया और OTT प्लेटफॉर्म के बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार विक्रांत मैसी ने हाल ही में एक ऐसा ऐलान किया है, जिसने उनके प्रशंसकों और इंडस्ट्री को हैरान कर दिया है। गोधरा कांड पर आधारित 15 नवंबर को रिलीज उनकी हालिया फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट', को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। इस फिल्म में विक्रांत की दमदार परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हुई।
हालांकि, इन दिनों चर्चा उनकी एक्टिंग नहीं, बल्कि उनके रिटायरमेंट की है। विक्रांत ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए एक्टिंग से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है।
उन्होंने लिखा "पिछले कुछ साल और उसके बाद का समय काफी अच्छा रहा है। मैं आप सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं, लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता जा रहा हूं, मुझे अहसास हो रहा है कि अब समय आ चुका है कि मैं खुद को फिर से संभालूं और घर वापस जाऊं। एक पति, पिता और बेटे के तौर पर और एक एक्टर के तौर पर भी। 2025 में हम एक आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे।..."
View this post on Instagram
विक्रांत ने अपने फैसले की वजह स्पष्ट नहीं की है, जिसके कारण फैंस के बीच कई सवाल उठ खड़े हुए हैं। सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसक और साथी कलाकार उनकी इस घोषणा से स्तब्ध हैं। कई लोगों ने कमेंट कर उनसे इस अचानक फैसले की वजह पूछी है।
छोटे पर्दे से किया था करियर शुरू
विक्रांत ने छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत की और अपनी दमदार एक्टिंग से फिल्मों और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी पहचान बनाई। 'मिर्जापुर', 'छपाक', 'हसीन दिलरुबा', और 'कार्गो' जैसी कई फिल्मों और सीरीज में उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
अब, जब उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, विक्रांत का यह फैसला वाकई चौंकाने वाला है। 2025 तक वह अपनी दो आखिरी फिल्मों के साथ दर्शकों के सामने आएंगे, जिसके बाद वह एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह देंगे।