मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विक्रमादित्य का ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम कल

07:01 AM Jan 18, 2024 IST

रामपुर बुशहर (निस) : रामपुर बुशहर उपमंडल की सब तहसील तकलेच में 19 जनवरी को ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह करेंगे। उपमंडलाधिकारी (नागरिक) रामपुर बुशहर निशांत तोमर ने बताया कि प्रदेश सरकार के इस जनापयोगी कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं का समाधान प्रशासन द्वारा घर द्वार पर किया जाएगा। तकलेच में आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम में तकलेच उप तहसील की ग्राम पंचायत तकलेच, दरकाली, मुनीश, काशापाट, देवठी, कूहल -पटेना, बाहली , नरैण,भड़ावली व देव नगर के लोगों की समस्याओं का समाधान प्रशासन द्वारा तुरंत मौके पर किया जाएगा। उन्होंने संबंधित पंचायतों के लोगों से अपनी-अपनी समस्याएं उपतहसील कार्यालय तकलेच, सम्बंधित पंचायतों के सचिवों व पटवारियों के कार्यालयों में 18 जनवरी सायं 5 बजे तक सबमिट करने को कहा है।

Advertisement

Advertisement