For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जिसने रुलाया उसी के गुण गा रहे विक्रमादित्य सिंह : जयराम

07:31 AM Apr 15, 2024 IST
जिसने रुलाया उसी के गुण गा रहे विक्रमादित्य सिंह   जयराम
Advertisement

कुल्लू, 14अप्रैल (निस)
पूर्व मुख्यमंत्री एवम नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने पूरा जीवन वंचितों के लिए संघर्ष किया। सामाजिक न्याय और समानता की लड़ाई लड़ी। वह बंजार विधानसभा में अंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब टिकट परिवार में ही देना था तो सिटिंग एमपी प्रतिभा सिंह को ही दे देते, लेकिन वह ज़मीनी हालात से वाकिफ हैं। उन्होंने तो साफ कह दिया कि मुख्यमंत्री और कांग्रेस सरकार की नाकामियों की वजह से चुनाव लड़ने लायक माहौल ही नहीं है। यही बात एक समय मंडी के कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह भी कह रहे थे। सरकार के काम काज से तंग आकर उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, उस इस्तीफे का न जाने क्या हुआ। उन्होंने रोते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री द्वारा उनके पिता का अपमान किया गया। उन्होंने कहा कि जिसने रूलाया था आज उसी के गुण विक्रमादित्य गा रहे हैं। आज फिर उसी मुख्यमंत्री के नाम पर वोट मांग रहे हैं लेकिन मंडी के लोगों ने तय कर लिया है कि कंगना को भारी मतों से जिताकर नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने में अपना सहयोग देंगे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सुक्खू सरकार 15 महीने से हाथ पर हाथ धरे बैठी है। कांग्रेस ने दस गारंटियां दी थी, लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया गया। इस बार के लोकसभा चुनाव में इस बात का जवाब मिल जाएगा। उन्होंने सबसे बीजेपी को वोट करने कि लिए निवेदन करते हुए कहा कि आपके एक वोट से दो-दो सरकारें बनेगी। एक दिल्ली में नरेन्द्र मोदी की और दूसरी हिमाचल में भाजपा की।

Advertisement

भाजपा का घोषणा पत्र मोदी की गारंटी

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बेहतरीन घोषणा पत्र जारी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और समस्त केंद्रीय नेतृत्व को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जो घोषणा पत्र जारी किया गया है वो पक्की गारंटी है क्योंकि देश जानता है कि मोदी की गारंटी का मतलब गारंटी की पक्की गारंटी होता है। उन्होंने कहा कि मुफ्त राशन, बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ मोदी ने देश को 2029 तक विश्व की तीसरी सबसे बड़ी इकॉनमी बनाने का वादा किया है। बंजार में उनके साथ स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी, मंडी संसदीय क्षेत्र प्रभारी पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, भाजपा नेत्री धनेश्वरी ठाकुर मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement