For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विक्रमादित्य सिंह ने किया तीन मंजिला पार्किंग का लोकार्पण

08:58 AM May 17, 2025 IST
विक्रमादित्य सिंह ने किया तीन मंजिला पार्किंग का लोकार्पण
Advertisement

शिमला, 16 मई (हप्र)
लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज शिमला शहर के उपनगर टुटू में 6.5 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित तीन मंजिला वाहन पार्किंग का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने टुटू वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस वाहन पार्किंग में लगभग 80 से 100 वाहनों को पार्क करने की सुविधा होगी।
उन्होंने कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर सभी धर्मों के लोगों के साथ लेकर चलना व विकास कार्य करवाना उनकी प्राथमिकता रहती है। उन्होंने कहा कि शिमला एवं धर्मशाला को स्मार्ट सिटी योजना के तहत लाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह इस वाहन पार्किंग का शिलान्यास किया गया था और आज इसका शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना के चौथे चरण में हिमाचल के सभी दूरदराज क्षेत्रों को सड़कों से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिले, इसके लिए 1600 करोड़ खर्च कर शिमला के विभिन्न स्थलों से रोपवे का निर्माण किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement