विक्रमादित्य ने खड़गे को दिया कांग्रेस विचारधारा पर अडिग रहने का आश्वासन
नयी दिल्ली, 29 सितंबर (एजेंसी)
हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर उन्हें पार्टी की विचारधारा व सिद्धांतों पर अडिग रहने का आश्वासन दिया। कुछ दिन पहले सिंह के यह कहने पर विवाद पैदा हो गया था कि हिमाचल प्रदेश में रेहड़ी-पटरी वालों के लिए अपनी दुकानों पर पहचान बताना अनिवार्य होगा। बाद में राज्य सरकार ने स्पष्ट किया कि ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि सिंह ने खड़गे से मुलाकात की और कांग्रेस की विचारधारा व सिद्धांतों के प्रति अपनी दृढ़ता से अवगत कराया। सिंह ने शनिवार को कहा था कि उन्होंने रेहड़ी-पटरी मुद्दे को लेकर कांग्रेस आलाकमान की चिंताओं को दूर कर दिया है। उन्होंने इस बात को गलत बताया था कि उनके राज्य में उत्तर प्रदेश की तर्ज पर फैसले लिए जा रहे हैं। कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने रेहड़ी पटरी वाले बयान के लिए सिंह को फटकार लगाई थी, जिसके बाद उन्होंने शनिवार को सफाई दी थी।