For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विक्रम सरपंच ने ताजपुर स्कूल में 13, रामपुरा में 11, उनिंदा में 2 छात्राओं को एफडी के चेक सौंपे

10:13 AM Jul 06, 2025 IST
विक्रम सरपंच ने ताजपुर स्कूल में 13  रामपुरा में 11  उनिंदा में 2 छात्राओं को एफडी के चेक सौंपे
मंडी अटेली में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के जन्मदिन पर आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम मेें रामपुरा स्कूल में विक्रम सरपंच जरूरतमंद लड़कियों को एफडी का चेक सौंपते हुए। -निस
Advertisement

मंडी अटेली, 5 जुलाई (निस)
स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के जन्मोत्सव को लेकर उनके समर्थकों में जरूरतमंद छात्राओं की एफडी व पौधारोपण अभियान जारी है। विक्रम सरपंच ने अटेली क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में छात्राओं केएफडी, पौधारोपण व लोगों को समय की महत्व का सदुपयोग के बारे मेें जागरूक करने के लिए दीवार घड़ी वितरित कर रहेेेे हैं। स्कूलों में विक्रम सरपंच रामपुरा ने कहा कि आरती राव के जन्मदिन को यादगार व जरूरतमंद लड़कियों को लाभ मिल सके, इसलिए स्कूल की छात्राओं की एफडी उनके जन्म दिन से लेकर एक सप्ताह तक कार्यक्रम जारी है। ताजपुर स्कूल में 13, रामपुरा मिडिल स्कूल में 11, उनिंदा में 2 एफडी करवाई। इसके अलावा विद्यार्थियों व आमजन को समय का पाबंद व उसके महत्व की सजगता के लिए घड़ी प्रदान की जा रही है। दीवार घड़ी व पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए पौधारोपण के साथ दीवार घड़ी वितरित की गई है। इस मौके पर पैक्स चेयरमैन दिनेश जेलदार, भाजपा के महामंत्री राजपाल , उनिंदा के सरपंच शीशपाल, पूर्व सरपंच मदनलाल, संजय आफरिया, धर्मपाल नावदी, सरपंच प्रतिनिधि राकेश अजय सैदपुर, संजय सिलारपुर, मुकेश कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement