विकसित भारत संकल्प यात्रा आज पहुंचेगी लाडवा : साक्षी खुराना
लाडवा, 2 जनवरी (निस)
लाडवा में कल विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगमन होने जा रहा है। नगरपालिका प्रधान साक्षी खुराना ने पत्रकारों से बात करते हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया की ‘सरकार आपके द्वार’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहुत अच्छी सोच है। इसके लिए सरकार के नुमाइंनदे लोगों के पास पहुंच कर उनकी हर समस्या का समाधान करेंगे। देश के इतिहास में पहली बार ऐसा है कि सरकार आपके द्वार आकर आपकी समस्याओं को हल करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मेरी लाडवा वासियों से अपील है कि वो किसी भी समस्या, चाहे वो बीपीएल कार्ड से संबंधित हो, पेंशन से संबंधित हो, प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों से संबंधित हो, आयुष्मान कार्ड से संबंधित हो या फ़ैमिली आईडी से संबंधित हो, सभी तरह की समस्याओं के निवारण के लिए ज़रूरी काग़ज़ात ले कर पहुंचे। किसी भी तरह की समस्या के निवारण के लिए लाड़वा नगरपालिका में पहुंचें।