विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची रायपुररानी के गांव बरोना
पंचकूला, 18 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा एग्रो के निदेशक श्यामलाल बंसल ने आज विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के अवसर पर खंड रायपुररानी के गांव बरोना के राजकीय मिडल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता की समस्याओं को सुलझाने के लिए पूरे भारत में जनसंवाद यात्रा की शुरूआत की है और आज पूरे देश में इस यात्रा को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
इस अवसर पर गांव के सरपंच रोहित कुमार सैनी व बीडीपीओ परमनंदन भी मौजूद थी। श्री बंसल ने गांव बरोना के ग्रामीणों के लिए प्रशासन के द्वारा दी जा रही सभी सर्विसिज, परिवार पहचान-पत्र, बीपीएल कार्ड, स्वस्थ बालक प्रतिस्पर्धा, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, बुढापा पेंशन व अन्य सेवाओं को ग्रामीणों के घरद्वार पर लाकर खड़ा कर दिया है। निगम आयुक्त सचिन गुप्ता ने अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक ली