नसीरपुर, डबरकीपार पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा
करनाल, 12 दिसंबर (हप्र)
विकसित भारत संकल्प यात्रा मंगलवार को 13वें दिन गांव नसीरपुर और डबरकीपार पहुंची। नसीरपुर में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण ने यात्रा के उद्देश्यों और जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को कड़ी मेहनत करने तथा अच्छाई व बुराई को पहचानने के संंस्कार दें। उन्होंने बताया कि गांव नलीपार में बनने वाली आईटीआई में ऐसे नये कोर्स शुरू किये जाएंगे जिनके करने के बाद कोई युवा बेरोजगार नहीं रहेगा। उन्होंने मेदांता टीबी फ्री मिशन हरियाणा की मोबाइल यूनिट का भी अवलोकन किया जिसमें आज 25 लोगों के एक्सरे किये गये। इनमें से 10 के फेफड़ों में संक्रमण पाया गया। इन सबका सी. बी. नॉट टेस्ट किया जायेगा। विधायक का नसीरपुर पहुंचने पर सरपंच प्रतिनिधि प्रशांत व अन्य ग्रामीणों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर एसईपीओ सत्यवान इंदौरा, पूर्णचंद, राजेंद्र डबरकी, शिवकुमार, गुरमेल, पवन कल्याण, सुभाष कश्यप, जोगेंद्र राणा, राजेंद्र आदि मौजूद रहे।