For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गांव बसई, बास खुडाना पहुंची विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा

09:54 AM Dec 13, 2023 IST
गांव बसई  बास खुडाना पहुंची विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा
Advertisement

महेंद्रगढ़, 12 दिसंबर (हप्र)
विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा आज गांव बसई व बास खुडाना पहुंची। इस मौके पर विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर योजनाओं के लिए पंजीकृत किया। इस यात्रा में मुख्य अतिथि देवेंद्र जिला परिषद सदस्य थे। इस कार्यक्रम में नागरिकों को विकसित भारत की शपथ दिलाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि देवेंद्र ने कहा कि वर्तमान सरकार ने देश व प्रदेश का विकास तेजी से किया है। चाहे वो कृषि, शिक्षा या मेडिकल सुविधा हो, वर्तमान सरकार अब हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज बनवा रही है। अब नागरिकों को ईलाज के लिए कहीं दूर जाना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस यात्रा से हर व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचना सरकार का लक्ष्य है। गांव बसई में मुख्य अतिथि ने यूपीएससी परीक्षा में देश में पांचवा स्थान पाने वाली ममता यादव के परिजनों को सम्मानित किया। इसके अलावा गांव के सबसे बुजुर्ग पुरुष झुभाराम व महिला समाकोर को सम्मानित किया। इस मौके पर गांव के स्कूल के टॉपर बच्चे प्रिया शर्मा,नवीन कुमारी छात्रा और बास खुडाना में गांव के स्कूल के टॉपर बच्चे लक्ष्य, दीपक, हिमांशी, तमन्ना, हिमांशु, दीक्षित, हिमांशु, तमन्ना और सिद्धार्थ को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल का जायजा लिया व विभागो द्वारा चलाई गई स्कीमों की जानकारी ली।

Advertisement

Advertisement
Advertisement