मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रावल कप पर विजय यादव क्रिकेट अकादमी का कब्जा

09:12 AM Apr 14, 2025 IST
featuredImage featuredImage

फरीदाबाद, 13 अप्रैल (हप्र)
द्वितीय ऑल इंडिया रावल कप का आज समापन हो गया। विजय यादव क्रिकेट अकादमी ने दिल्ली की आरसीए को हराकर कप पर कब्जा किया। समापन पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सिलेक्शन कमेटी के सदस्य व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अजय रतड़ा बतौर मुख्यातिथि तथा अकॉर्ड अस्पताल के निर्देशक डॉ. युवराज रावल शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष अनिल रावल, विजय यादव क्रिकेट अकादमी के संस्थापक एवं पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी विजय यादव, स्लेज हैमर क्रिकेट अकादमी के संस्थापक प्रदीप मोंहती, राज भाटिया व कोच अनिकेत मौजूद रहे। एक माह तक चले इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन विजय यादव क्रिकेट अकादमी पर किया गया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला विजय यादव अकादमी एवं दिल्ली की आरसीए क्रिकेट टीम के मध्य हुआ तथा विजय यादव क्रिकेट अकादमी ने आरसीए को हराकर कप पर कब्जा किया।
मुख्यातिथि अजय रतड़ा ने कहा कि क्रिकेट का क्रेज दिन प्रतिदिन युवाओं में बढ़ता जा रहा है तथा युवाओं की प्रतिभा को उजागर करने के लिए बहुत सारे मंच भी अब उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने विजय यादव क्रिकेट अकादमी के क्रिकेट को प्रमोशन करने के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि विजय यादव क्रिकेट अकादमी युवाओं को प्रतिभा प्रदर्शन करने का मंच प्रदान कर रही है तथा महिला क्रिकेट को भी बढ़ाने में योगदान दे रही है। उन्होंने विजय यादव क्रिकेट अकादमी के सुनहरी भविष्य की कामना भी की तथा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। विजय यादव क्रिकेट अकादमी के संस्थापक विजय यादव ने कहा कि उनके जीवन का एकमात्र लक्ष्य क्रिकेट को प्रमोट करने का है और उन्हें यह देखकर खुशी भी होती है कि उनकी अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। टूर्नामेंट की विजेता विजय यादव क्रिकेट अकादमी को 1 लाख की नगद इनाम राशि तथा द्वितीय रही टीम दिल्ली की आरसीए को 50 हजार का नकद इनाम दिया गया। मैन ऑफ द टूर्नामेंट व मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आयुष सिंह को दिया गया। वेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार अनीश पाल को व वेस्ट बॉलर का पुरस्कार यश यादव को दिया गया।

Advertisement

Advertisement