For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

1971 युद्ध की वर्षगांठ को समर्पित विजय परेड निकाली

10:15 AM Dec 17, 2024 IST
1971 युद्ध की वर्षगांठ को समर्पित विजय परेड निकाली
फाजिल्का में सोमवार को विजय दिवस परेड निकालते जवान। -निस
Advertisement

दविंदर पाल/निस
अबोहर, 16 दिसंबर
1971 के भारत-पाक युद्ध में भारत की जीत की याद में फाजिल्का में विजय दिवस परेड का आयोजन किया गया। शहीदी स्मारक कमेटी आसफवाला द्वारा जिला प्रशासन व सेना के सहयोग से विजय दिवस को समर्पित विजय परेड जिला प्रबंधकीय परिसर के नजदीक शहीद भगत सिंह मार्केट से शुरू होकर संजीव सिनेमा चौक, गौशाला रोड, साइकिल बाजार, शास्त्री चौक से होते हुए घंटाघर पर समाप्त हुई। इसे डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू और एसएसपी वरिंदर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान जिला उपायुक्त ने 1971 के युद्ध के दिग्गजों तथा शहीद सैनिकों के परिजनों से मुलाकात करते हुए कहा कि 1971 के भारत-पाक युद्ध में अपनी जान गंवाने वाले शहीदों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर शहीद हुए सैनिकों के परिजनों का शहरवासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर परेड का सम्मान किया। परेड के दौरान स्कूली छात्रों ने भारत माता की जय के नारे लगाए। सेना के बैंड और स्कूली छात्रों द्वारा विशेष रूप से देशभक्ति गीतों की धुनों के साथ शहीद सैनिकों के बलिदान को याद किया गया। इस अवसर पर घंटाघर चौक पर आयोजित एक भव्य समारोह के साथ परेड का समापन हुआ। जिसमें ब्रिगेडियर सुशील चांदवानी और कर्नल रिटायर्ड एमएस गिल ने सभा को संबोधित किया। शहीदों की समाधि समिति के अध्यक्ष संदीप गिल्होत्रा ने भी अपने विचार प्रकट किये। इस अवसर पर एडीसी सुभाष चंद्र, एसडीएम कंवरजीत सिंह मान सहित प्रफुल्ल नागपाल, शशिकांत, इंजी. बाबू लाल अरोड़ा, सुनील सेठी के अलावा भारतीय सेना के जवान, पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी और शहर के गणमान्य व्यक्ति विशेष रूप से उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement