For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विजय जैन ने बाहरी कॉलोनियों में चलाया डोर टू डोर संपर्क अभियान

07:34 AM Oct 04, 2024 IST
विजय जैन ने बाहरी कॉलोनियों में चलाया डोर टू डोर संपर्क अभियान
पानीपत ग्रामीण हलके के सर्वजातीय पंचायत प्रत्य़ाशी विजय जैन लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए। -वाप्र
Advertisement

पानीपत, 3 अक्तूबर (वाप्र)
पानीपत ग्रामीण हलके के सर्वजातीय पंचायती उम्मीदवार विजय जैन ने आज बाहरी कॉलोनियों में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान लोगों ने जैन का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए जनता ने उनके प्रति अपना समर्थन और विश्वास जताया। विजय जैन ने इस दौरान जनता का धन्यवाद करते हुए कहा, ‘आपके विश्वास और समर्थन के भरोसे ही मैं चुनाव मैदान में उतरा हूं, और आप सभी के सहयोग से विधानसभा पहुंचकर आपके हर मुद्दे का समाधान करूंगा।’ जनसंपर्क अभियान के अलावा, विजय जैन की युवा, महिला और अन्य टीमों ने गांव-गांव और कॉलोनी-कॉलोनी में जाकर सेब के निशान पर वोट डालने की अपील की। कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए जैन ने कहा, ‘विरोधी घबरा चुके हैं और वे कोई भी हरकत कर सकते हैं, इसलिए आप संयम बनाए रखें। हमारी जीत निश्चित है।’

Advertisement

अग्रवाल संगठन ने दिया समर्थन

सर्वजातीय पंचायत प्रत्याशी विजय जैन को अग्रवाल समाज ने समर्थन दे दिया। अग्रवाल संगठन के पदाधिकारी विकुल बिंदल, मुकेश गर्ग, प्रमोद बंसल, भूपेश अग्रवाल सहित संगठन के अन्य सदस्य विजय जैन से मिले और उन्हें महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा भेंट कर समर्थन देने की घोषणा की। विजय जैन ने उनका पटका पहनाकर स्वागत किया। जैन ने कहा कि वे समाज के ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा कि वे जनता के कहने पर ही चुनाव लड़ रहे हैं। पार्टियों ने भले ही उन्हें धोखा दिया हो, लेकिन जनता उनके साथ है। पांच अक्तूबर को सभी 36 बिरादरी के लोगों सेब के चिन्ह पर बटने दबाएं। इस अवसर पर अग्रवाल संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि अग्रवाल समाज के एक-एक वोट उन्हें दिया जाएगा। समाज के दुख-सुख में जैन ने सदैव साथ दिया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement