विजय इंदर सिंगला होंगे कांग्रेस की संपत्तियों के प्रभारी
नयी दिल्ली, 5 मार्च (एजेंसी)
कांग्रेस ने देश भर में अपनी संपत्तियों की देखभाल के लिए बुधवार को एक नये विभाग का गठन किया जिसका प्रभारी पंजाब के पूर्व मंत्री विजय इंदर सिंगला को बनाया गया है। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
सिंगला पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन के साथ कांग्रेस पार्टी के संयुक्त कोषाध्यक्ष भी हैं। पंजाब के पूर्व मंत्री सिंगला संगरूर से लोकसभा सदस्य भी रहे हैं। विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘कांग्रेस अध्यक्ष (मल्लिकार्जुन खड़गे) ने देश भर में मौजूद कांग्रेस पार्टी की संपत्तियों की देखरेख के लिए एक नए एआईसीसी विभाग का गठन किया है और विजय इंदर सिंगला को तत्काल प्रभाव से विभाग का एआईसीसी प्रभारी नियुक्त किया है। वह एआईसीसी के संयुक्त कोषाध्यक्ष बने रहेंगे।’ कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने इंदिरा भवन में नए पार्टी मुख्यालय के उद्घाटन के दौरान उन्होंने पार्टी नेताओं से हर जिले में पार्टी मुख्यालय बनाने का भी
आग्रह किया।