विजय ढाका बने नगरपालिका कर्मचारी संघ के प्रधान
फतेहाबाद (हप्र)
नगरपालिका कर्मचारी संघ फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान चौहान की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन जिला सचिव विजय ढाका व ओमप्रकाश लोट ने किया। बैठक में चुनाव पर्यवेक्षक के तौर पर राज्य वरिष्ठ उपप्रधान रमेश तुषामड ने भाग लिया। बैठक में पिछले तीन साल की गतिविधियों पर चर्चा की गई और कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर आगामी समय में किए जाने वाले आंदोलन को लेकर विचार-विमर्श हुआ। बैठक में सर्व कर्मचारी संघ खंड फतेहाबाद से प्रधान इन्द्र घासी, प्रेम वर्मा और रामनिवास शर्मा ने विशेष तौर पर भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से विजय ढाका को नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद का प्रधान चुना गया। इसके अलावा सत्यवान टांक को वरिष्ठ उपप्रधान, ओमप्रकाश लोट को सचिव, वीरू रत्ति को कोषाध्यक्ष, नरेश राणा को उपप्रधान, पंकज कुमार को सहसचिव, गुरदयाल भट्टी को प्रैस सचिव, राजाराम चौहान व धीरज घोगलिया को संगठनकर्ता, ओमप्रकाश को मुख्य सलाहाकार, अमित गिल, रंजना, शकुन्तला, पवन चिंडालिया को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। नव निर्वाचित कमेटी को राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश तुषामड ने शपथ दिलाई। नव निर्वाचित प्रधान विजय ढाका ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं और मांगों को लेकर सभी कर्मचारी एकजुट होकर अपना संघर्ष जारी रखेंगे।