For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

विज बोले, तुम्हारी लड़ाई लड़ने के लिए मैं बैठा हूं

08:17 AM Mar 10, 2024 IST
विज बोले  तुम्हारी लड़ाई लड़ने के लिए मैं बैठा हूं
अम्बाला छावनी में अपने निवास पर गृह मंत्री अनिल विज शनिवार को लोगों की शिकायतें सुनते हुए। -हप्र
Advertisement

अम्बाला, 9 मार्च (हप्र)
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का जनता दरबार आजकल रद्द है। मगर उनके आवास पर प्रतिदिन सैकड़ों फरियादी पहुंच रहे हैं। सिरसा से आए रिटायर्ड फौजी ने गृहमंत्री को शिकायत देते हुए बताया कि उसके घर में लगभग 15 बदमाशों से घुसकर उससे व उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। अपनी बात बताते समय फौजी रोने लगा तो गृहमंत्री अनिल ने उन्हें हौसला देते हुए कहा कि तुम्हारी लड़ाई लड़ने के लिए मैं बैठा हूं, तुम्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने इस मामले में सिरसा के एसपी को मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान विज के समक्ष विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी के कई मामले आए जिन पर उन्होंने कबूतरबाजी के लिए गठित एसआईटी को कार्रवाई के निर्देश दिए। करनाल निवासी व्यक्ति ने उसे कैनेडा भेजने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी की शिकायत दी। उसने बताया आरोपियों ने उसे वर्क वीजा का झांसा भी दिया था, मगर न विदेश भेजा और न ही पैसे लौटाए। इसी तरह, कैथल निवासी फरियादी ने उसे आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी की। करनाल से आई महिला ने बताया कि एजेंटों ने उसके पूरे परिवार को इंग्लैंड में वर्क वीजा पर भेजने का झांसा देकर उनसे 34 लाख रुपए की ठगी की।

कुरुक्षेत्र पुलिस की कार्यप्रणाली से विज खफा

गृह मंत्री अनिल विज को कुरुक्षेत्र से आए दंपत्ति ने बताया कि उनकी नाबालिग बच्ची बीते कुछ दिनों से लापता है। वह घर से पेपर देने के लिए निकली थी जिसके बाद वह नहीं लौटी। उनका आरोप था कि पुलिस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। गृह मंत्री ने मामले में एसपी, कुरुक्षेत्र को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×