अस्पताल सेे हटाये गये कर्मचारियों को विज ने दिया आश्वासन
हिसार, 6 सितंबर (हप्र)
स्वास्थ्य विभाग ठेका कर्मचारी यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की अध्यक्षता में जिला उपायुक्त कार्यालय पर चल रह धरना आज 15वें दिन भी जारी रहा। ठेका कर्मचारी यूनियन की प्रधान पूजा चौधरी ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर सर्व कर्मचारी संघ के नेताओं के साथ वे स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा। विज को बताया गया कि 35 कर्मचारियों को संजीवनी अस्पताल से हटा दिया गया है। हटाये गये कर्मचारियों को काम पर वापस लें व बकाया सैलरी दी जाये व जॉब सुरक्षा की गारंटी दी जाये। मंत्री ने आश्वासन दिया कि दो दिनों तक उनका स्वास्थ्य ठीक होने पर मंत्रिमंडल की बैठक में हटाये गये कर्मचारियों को लेकर निर्णय लिया जाएगा। जिला सचिव सुमन ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि 7 दिनों के अंदर हटाये गये कर्मचरियों को वापस ले लिया जाएगा।
बर्खास्त पीटीआई ने धरने पर की नारेबाजी
भिवानी (हप्र) : बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में आज बेटियां ही अपनी रोजी-रोटी की मांग के लिए सड़क पर बैठने को मजबूर हैं, लेकिन सरकार उन्हें सिर्फ आश्वासन दे रही है। यह बात स्थानीय लघु सचिवालय के समक्ष धरने पर बैठे बर्खास्त पीटीआई के धरने को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष दिलबाग जांगड़ा, जरनैल सिंह पीटीआई, विनोद सांगा एवं प्रवीण कुमारी ने कही। अपनी बहाली की मांग को लेकर बर्खास्त पीटीआई का धरना सोमवार को 448वें दिन भी जारी रहा। बर्खास्त महिला पीटीआई ने भी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तथा बहाली की गुहार लगाई।