मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विज ने बदला फैसला, परिवहन विभाग से हटेंगे पुलिस अधिकारी

07:00 AM Jan 01, 2025 IST

चंडीगड़, 31 दिसंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने पूर्व मनोहर सरकार में लिए गए फैसले को बदलते हुए परिवहन विभाग से पुलिस अधिकारियों को विदा कर दिया है। परिवहन मंत्री के आदेशों के बाद परिवहन विभाग में ड्यूटी दे रहे पुलिस अधिकारियों को उनके मूल विभाग में भेजने का काम शुरू हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यकाल के दौरान विजिलेंस ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार के आरोप में आरटीए विभाग के कई अधिकारियों को पकड़ा था। जिसके बाद सरकार ने परिवहन विभाग में आईएएस की जगह आईपीएस तथा एचसीएस अधिकारियों के स्थान पर एचपीएस अधिकारियों की तैनाती शुरू की। परिवहन विभाग में वर्तमान पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर तथा एडीजीपी नवदीप विर्क भी रह चुके हैं। मनोहर सरकार ने एक नया तजुर्बा करते हुए एचपीएस अधिकारियों को तैनात किया था। अब परिवहन मंत्री अनिल विज द्वारा पत्र लिखे जाने के बाद सरकार ने परिवहन विभाग में तैनात आईपीएस अधिकारी नवदीप विर्क के स्थान पर आईएएस अशोक खेमका को परिवहन विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर तैनात किया है। इसके बाद विभाग में रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी व अन्य पदों पर तैनात पुलिस अफसरों व कर्मियों को हटाने की कवायद शुरू हो गई है। पहली प्रक्रिया में मोटर व्हीकल अफसर के तौर पर तैनात पुलिस इंस्पेक्टरों को वापस पुलिस विभाग में भेज दिया गया है। विभाग के नए प्रस्ताव में पहले की तरह विभागीय कर्मियों की ही तैनाती की जाएगी। इस बीच आरटीए के पदों पर एचपीएस को हटाकर एचसीएस अधिकारियों को तैनात करने की सिफारिश भी कर दी गई है।

Advertisement

Advertisement