मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विज ने प्रियंका को बताया मॉडल

07:05 AM Dec 19, 2024 IST

अम्बाला, 18 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज प्रियंका गांधी को मॉडल बताते हुए कहा कि ‘जिस प्रकार मॉडल को कोई भी चीज पकड़ा देते है, उसी प्रकार प्रियंका गांधी का हाल है’। विज ने कहा कि सुरजेवाला अंधभक्त होकर एक परिवार की गुलामी कर रहे हैं।
विज आज अपने निवास पर मीडिया कर्मियों द्वारा कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के संसद में फिलीस्तीन के समर्थन वाला बैग लेकर पहुंचने के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
उन्होंने ये भी कहा कि ‘कोई नई बात नहीं है, अक्सर जो मॉडलिंग करते हैं, उनके हाथ में कुछ न कुछ पकड़ा दिया जाता है’। मीडिया कर्मियों द्वारा सुरजेवाला के बयान कि ‘पिछले 10 साल में हमने देखा कि एक व्यक्ति की पूजा और अंधभक्ति से किस प्रकार संस्थाएं मरती रहीं’ के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में पलटवार करते हुए ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘सुरजेवाला और कांग्रेस पिछले 70 साल से एक ही परिवार की गुलाम बनी हुई है।
पीएम मोदी ने काम करके दिखाया है और काम की पूजा होनी चाहिए। विज ने कहा कि सुरजेवाला अंधभक्त होकर एक परिवार की गुलामी कर रहे हैं’।
‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि ये सरकार का बहुत बेहतरीन निर्णय है, क्योंकि बार-बार आचार संहिता लगने की वजह से कामों की रफ्तार रुक जाती है।
कांग्रेस में बढ़ती कलह को लेकर बीरेंद्र सिंह ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के इस्तीफे की मांग को उठा दिया, जिस पर तंज कसते हुए विज ने कहा कि ‘कांग्रेस का ये खेल चलता रहता है और ये छोटी-मोटी एंटरटेनमेंट होती रहती है’।

Advertisement

Advertisement