रंगों के पर्व पर सतर्कता जरूरी : राजेश भोला
06:01 AM Mar 25, 2024 IST
Advertisement
जींद (जुलाना), 24 मार्च (हप्र)
नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा.राजेश भोला ने कहा कि होली के दौरान बरती गई थोड़ी सी भी लापरवाही कई तरह की समस्याओं का शिकार बना सकती है। यह रंग त्वचा से लेकर आंखों, बालों तक को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि थोड़ी सतर्कता बरती जाए ताकि सेहत से कोई लापरवाही न होने पाए। डा.राजेश भोला रविवार को जींद के पटियाला चौक पर ग्रुप मित्रां दा संगठन द्वारा आयोजित होली उत्सव के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे।
Advertisement
Advertisement