For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कांग्रेस सरकार बनने पर टूटी सड़कों की होगी विजिलेंस जांच

08:02 AM Sep 16, 2024 IST
कांग्रेस सरकार बनने पर टूटी सड़कों की होगी विजिलेंस जांच
कालका से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी रविवार को पार्टी में नये जुड़े लोगों का स्वागत करते हुए। -हप्र
Advertisement

कालका (पंचकूला), 15 सितंबर (हप्र)
कालका से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के चुनाव प्रचार को गति देते हुए नानकपुर और हाउसिंग बोर्ड कालका से शनिवार को काफी संख्या में लोगों ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। रविवार को गढ़ी कोटाहा से 50 से ज्यादा परिवारों और सरकपुर के पूर्व सरपंच संजीव राणा, मोरनी के बीजेपी से पूर्व सरपंच बलदेव काटल ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली।
इसके साथ ही जेजेपी के ब्लॉक प्रधान कपिल अग्रवाल, श्याम लाल अग्रवाल और कंडावाला गांव के लोगों समेत ने सैंकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस ज्वाइन कर ली। गोकुल भवन में भी युवकों ने कांग्रेस का दामन थामा। प्रदीप चौधरी ने रविवार को रायपुररानी ब्लॉक में गनौली, चारों भूड़ गांवों, जौली, मोहालीवाला, डूंगा में चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि युवा बहुत बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं और लोग इतनी संख्या में जुड़ रहे हैं। जिस से कि साफ है कि बीजेपी और अन्य पार्टियों का पूरी तरह से हरियाणा से सफाया होगा क्योंकि युवा बड़ा जागरुक है। चौधरी ने कहा कि हाल फिलहाल जो नई सड़कें बनी हैं और जो टूट भी गई है। कांग्रेस सरकार बनने के बाद उनकी विजीलेंस जांच करवा कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement