मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हिमाचल की सीमाओं पर बढ़ाई सतर्कता

07:40 AM Apr 24, 2025 IST

शिमला, 23 अप्रैल(हप्र)
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते रोज हुए आतंकी हमले के बाद हिमाचल की सीमाओं खासकर चंबा और कांगड़ा जिलों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। प्रदेश पुलिस महानिदेशक आलोक वर्मा ने बुधवार को शिमला में कहा कि इस हमले के दृष्टिगत सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने को कहा गया है ताकि कोई भी असामाजिक तत्व पर्यटन को बाधित न कर सके। पुलिस महानिदेशक ने सभी सीमावर्ती चौकियों को गश्त और तलाशी अभियान तेज करने, प्रवासी मज़दूरों और अनजान लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने, पर्यटक स्थलों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और धार्मिक स्थलों पर पुलिस की उपस्थिति बढ़ाने को कहा गया है। सभी फील्ड इकाइयों को स्थानीय खुफिया सूचनाओं और खतरे पर तुरंत कार्रवाई करने को भी कहा गया है। पुलिस महानिदेशक ने क्यूआरटी और एंटी सेबोटाज बलों को संवेदनशील स्थानों पर तैनात करने, जिला पुलिस अधीक्षकों को आपातकालीन योजनाओं की समीक्षा करने और सभी सुरक्षा बलों की तत्परता सुनिश्चित करने तथा राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सभी थाना प्रभारियों को सतर्क रहने और समाज के सभी वर्गों से संवाद बनाने के भी निर्देश दिए हैं।
वहीं इस हमले के विरोध में आज प्रदेशभर में भाजपा और हिंदू संगठनों ने जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किए। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आतंकी हमले की निंदा की है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी घटनाएं सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं हैं। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इस प्रकार पर घटनाएं किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं और आतंक फैलाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कुल्लू में आयोजित आक्रोष रैली में भाग लेते हुए कहा कि पहलगाम में आतंकी हमला मानवता पर कलंक है और किसी भी सूरत में माफी लायक नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भी पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है और कहा है कि ये कायराना आतंकी हमला मानवता पर सीधा प्रहार है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आतंकियों ने ये हमला कर जम्मू-कश्मीर की ही नहीं बल्कि पूरे देश की शांति व्यवस्था को चुनौती दी है, जिसका पूरा देश एकजुट होकर जवाब देगा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि इस कृत्य के लिए किसी भी आतंकी को नहीं बख्शा जाना चाहिए।

Advertisement

उपायुक्त कार्यालय के बाहर जोरदार धरना प्रदर्शन

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को शिमला में विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में विभिन्न हिंदू संगठनों ने एकजुट होकर उपायुक्त कार्यालय के बाहर जोरदार धरना प्रदर्शन किया और आतंकियों को कड़ी सजा देने की मांग की। उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’ के नारे गूंजते रहे। हिंदू जागरण मंच के प्रांत संयोजक भरत भूषण ने कहा कि यह हमला धर्म के आधार पर किया गया नरसंहार है।

Advertisement
Advertisement