मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विजिलेंस ने पटवारी को 3 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

09:14 AM Jun 11, 2025 IST

छछरौली, 10 जून (निस)
राजस्व विभाग में रिश्वतखोरी रुकने का नाम नहीं ले रही। गत दिनों प्रतापनगर के नायब तहसीलदार पर एक किसान की शिकायत पर डीसी ने जांच के आदेश दिए थे। अब छछरौली तहसील में एक नया मामला सामने आया है। विजिलेंस की टीम ने यहां से एक पटवारी को 3000 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। पटवारी ने दखल इंतकाल के नाम पर 6000 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी जिसमें 3 हजार रुपये पहले और 3 हजार बाद में देने की बात कही थी। यह कार्रवाई चंगनौली निवासी महेंद्र सिंह की शिकायत पर हुई। बताया जा रहा है कि चगनौली निवासी महेंद्र सिंह हरियाणा रोडवेज से परिचालक के पद पर सेवानिवृत्ति है। अपनी जमीन के दखल इंतकाल के लिए कई दिन से छछरौली में तैनात पटवारी अशोक के कार्यालय में चक्कर लगा रहा था। इंतकाल के नाम पर पटवारी ने 10,000 रुपये मांगे थे, जिसके बाद 6 हजार रुपये में बात तय हो गई थी। शिकायत के बाद मौका पाते ही विजिलेंस की टीम ने पटवारी अशोक को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।

Advertisement

Advertisement