मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल को मिला स्कूल एक्सीलेंस अवॉर्ड

06:50 AM Jul 05, 2024 IST
फरीदाबाद में बृहस्पतिवार को विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक दीपक यादव को एक्सीलेंस अवार्ड देते सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार और शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा। -हप्र

फरीदाबाद, 4 जुलाई (हप्र)
विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल को एक बार फिर स्कूल एक्सीलैंस अवॉर्ड प्राप्त हुआ है। यह अवॉर्ड सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार और हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने प्रदान किया। फरीदाबाद एवं गुरुग्राम के प्रतिष्ठित स्कूलों के बीच यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड स्कूल निदेशक दीपक यादव ने प्राप्त किया। इस अवसर पर आनंद कुमार ने दीपक यादव को शुभकामनाएं देकर अपने लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ते रहने की बात कही। वहीं, शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल द्वारा बेटियों के लिए किए जा रहे प्रयासों से सहमति जताई। उन्होंने कहा कि तिगांव विधानसभा का यह अकेला ऐसा स्कूल है जिसे एक्सीलेंस अवॉर्ड मिल रहा है। स्कूल निदेशक दीपक यादव ने कहा कि हम ‘संस्कार ही शिक्षा है’ के मूलमंत्र को लेकर काम कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement