विद्या आनंद पब्लिक स्कूल ने मनाया वार्षिक उत्सव
होडल (निस)
विद्या आनंद पब्लिक स्कूल होडल में में वार्षिक उत्सव समारोह मनाया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर विक्रम सिंह, एसडीएम होडल रणवीर सिंह लोहान थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के चेयरमैन डीसी चौधरी ने की। इस अवसर पर प्रिंसिपल अलका शर्मा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट सुनाई और विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों द्वारा शिक्षा, खेल, सांस्कृतिक क्षेत्र में विद्यालय तथा होडल क्षेत्र का नाम रोशन करने पर बधाई दी। विद्यालय के अध्यक्ष डीसी चौधरी भी इस मौके पर मौजूदथे। ब्रिगेडियर विक्रम सिंह ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी कोअपने जीवन में अपने लक्ष्य को चुनना चाहिए, ताकि वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके। एसडीएम होडल रणवीर सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत अभिभावकों तथा स्टाफ सदस्यों के सहयोग के कारण ही प्रत्येक विद्यालय इतनी तरक्की करता है।