वाल्मीकि जयंती समारोह का विस उपाध्यक्ष मिड्ढा ने दिया निमंत्रण
जींद, 22 नवंबर (हप्र)
विधानसभा उपाध्यक्ष एवं जींद के विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि 24 नवंबर को जींद के एकलव्य स्टेडियम में महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें सीएम नायब सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। डॉ. मिड्ढा शुक्रवार को अपने धन्यवादी दौरे के दौरान जींद विधानसभा क्षेत्र के जुलानी, दरियावाला, संगतपुरा, इंटलकलां तथा ईक्कस गांवों में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने सभी गांवों के लोगों को इस जयंती समरोह में पहुंचने का निमंत्रण दिया। डॉ. मिड्ढा ने कहा कि संत महापुरुष किसी एक जाति व समुदाय के नहीं होकर संपूर्ण समाज के कल्याण के लिए अपना संदेश देते हैं। हमें उनके दिखाए सतमार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि संतों ने समाज को जो संदेश दिया, वह सदा अमर रहेगा। आने वाली पीढ़ी को भी संतों के संदेश का अनुसरण करके आगे बढ़ना चाहिए। महर्षि वाल्मीकि ने जो संदेश मानवता के लिए दिया, उस संदेश से मनुष्य के जीवन में आत्म-विश्वास और नई ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने कहा कि भाजपा सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। इंटल कलां के ग्रामीणों द्वारा रखी गई नहरी पानी पर आधारित पीने के पानी की मांग पर विधायक ने कहा कि इंटल कलां व आसपास के कई गांवों में इस तरह की मांग रखी गई है, जहां भूमिगत पानी पीने के लिए स्वच्छ नहीं है, जल्द ही इन सभी गांवों में कलस्टर योजना बनाकर पानी की किल्लत को दूर किया जाएगा, बशर्ते जमीन गांवों वालों को उपलब्ध करवानी होगी।