Videos: शंभू बैरियर खोलने की प्रक्रिया तेज, जल्द खुल जाएगा अमृतसर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग
जितेंद्र अग्रवाल/हप्र, अंबाला शहर, 20 मार्च
Shambhu Border News: अमृतसर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित शंभू बैरियर को खोलने की दिशा में प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। गुरुवार को उपायुक्त अजय सिंह तोमर और पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) और लोक निर्माण विभाग द्वारा बैरिकेडिंग हटाने की कार्रवाई की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
तेजी से हो रहा बैरिकेडिंग हटाने का काम
उपायुक्त तोमर ने मौके पर मौजूद एनएचएआई और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली कि कंक्रीट बैरिकेडिंग हटाने के लिए कितनी मशीनें उपलब्ध हैं और यह कार्य कब तक पूरा होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि ब्रिज की संरचना को नुकसान न पहुंचे और सेफ्टी मापदंडों का सख्ती से पालन किया जाए।
एनएचएआई अधिकारी पुलकित कटारिया ने उपायुक्त को अवगत कराया कि लोक निर्माण विभाग और एनएचएआई के संयुक्त प्रयासों से यह कार्य बुधवार रात से ही जारी है। जेसीबी, हाईड्रा, ब्रेकर, पोकलेन, ट्रक-टिप्पर जैसी मशीनरी का उपयोग करके तकनीकी विशेषज्ञों की निगरानी में तेजी से काम किया जा रहा है।
जल्द खुल सकती है एक लेन
उपायुक्त तोमर ने कहा कि जल्द ही एक लेन को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा और दूसरी लेन भी शीघ्र चालू की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क पर सेफ्टी कोन लगाए जाएं ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके। पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बैरिकेडिंग हटाने का कार्य पुलिस की मौजूदगी में हो रहा है, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद
इस निरीक्षण के दौरान एसडीएम दर्शन कुमार, अधीक्षक अभियंता लोक निर्माण विभाग हरपाल सिंह, कार्यकारी अभियंता रितेश अग्रवाल, एनएचएआई के पुलकित कटारिया, डीएसपी रमेश कुमार, डीएसपी रजत गुलिया, डीएसपी विजय कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि पंजाब सरकार और प्रशासन द्वारा रास्ता खुलवाने की दिशा में कार्रवाई शुरू हो चुकी है और जल्द ही शंभू बैरियर पर यातायात सुचारू रूप से बहाल कर दिया जाएगा।