Video: कार में बैठे थे पत्नी और प्रेमी, पति भड़का तो प्रेमी ने बोनट पर कई किलोमीटर दौड़ाया
चंडीगढ़, 17 जनवरी (ट्रिन्यू)
Wife's affair: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पत्नी को एक युवक के साथ देखने पर नाराज पति ने उसे रोकने की कोशिश की। युवक ने भागने की कोशिश में कार तेज कर दी, जिससे पति कार की बोनट पर लटक गया। यह दृश्य देखकर राहगीर भी हैरान रह गए।
घटना मुरादाबाद-आगरा हाईवे की है, जहां आरोपी युवक कार की गति बढ़ाते हुए बोनट पर लटके पति को काफी दूर तक लेकर दौड़ा। इस दौरान राहगीरों ने आरोपी को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह रुका नहीं। आखिरकार, एक ऑटो ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए कार के सामने ऑटो लगाकर उसे रुकवाया।
वायरल वीडियो से मचा हड़कंप
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे हड़कंप मच गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि पति बोनट पर लटका हुआ है और राहगीर कार को रुकवाने की कोशिश कर रहे हैं।
पुलिस ने लिया संज्ञान
वीडियो वायरल होने के बाद मुरादाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक और कार को हिरासत में ले लिया। कटघर थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पति-पत्नी के बीच विवाद
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि पीड़ित युवक बिलारी थाना क्षेत्र का निवासी है। उसकी पत्नी, जो शिक्षामित्र है, पति से विवाद के चलते अलग रह रही थी। बुधवार को पति ने पत्नी को एक अन्य युवक के साथ देखा और उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन युवक कार लेकर भागने लगा।