Video: ट्रेन में युवती के डांस का वीडियो वायरल, लोगों ने शर्म से झुका लिया सिर
चंडीगढ़, 11 जनवरी (ट्रिन्यू)
Train Dance Video: ट्रेन में एक युवती का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे लेकर लोग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वीडियो में युवती के डांस मूव्स को अशोभनीय बताते हुए लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट करार दे रहे हैं।
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @WokePandemic नामक यूजर द्वारा पोस्ट किया गया है। इसमें दिखाया गया है कि युवती ट्रेन के डिब्बे में डांस कर रही है, जबकि आसपास बैठे यात्री शर्मिंदगी महसूस कर रहे हैं और सिर झुका रहे हैं। वीडियो को लेकर लोग नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं और ट्रेनों में ऐसी हरकतों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
यात्रियों की परेशानी
युवती के इस व्यवहार को लेकर यात्रियों ने चिंता जताई है। उनका कहना है कि इस तरह के कृत्य न केवल सार्वजनिक शालीनता के खिलाफ हैं, बल्कि यात्रियों के लिए असुविधा का कारण भी बनते हैं।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इस हरकत की निंदा की। कई यूजर्स ने इसे ध्यान आकर्षित करने और वायरल होने का प्रयास बताया। एक यूजर ने लिखा, "ट्रेन जैसी व्यस्त जगहों पर ऐसा व्यवहार अस्वीकार्य है।"
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो किस स्टेशन पर शूट किया गया और रेलवे प्रशासन ने इस पर अभी कोई बयान नहीं दिया है। दैनिक ट्रिब्यून इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता। यह खबर सिर्फ सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाओं पर आधारित है।