मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Video: ये है उत्तराखंड रोडवेज की बस, इसकी हालत देख आप भी सिहर जाएंगे

01:11 PM Nov 17, 2024 IST
बस की तस्वीरें जिसमें सीटें फटी हुई दिख रही हैं। ट्रिब्यून

देहरादून/चंडीगढ़, 17 नवंबर (ट्रिन्यू)

Advertisement

Uttarakhand Roadways:  उत्तराखंड रोडवेज की बसों की बदहाल स्थिति एक बार फिर से उजागर हुई है। रविवार को हरिद्वार से रामनगर जा रही रामनगर डिपो की एक बस में यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हमारे एक पाठक ने बस की वीडियो व तस्वीरें भेजी हैं। बस की हालत ऐसी है कि इसे देखकर सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा की उम्मीद करना व्यर्थ साबित हो रहा है।

यात्रियों ने बताया कि बस की खिड़कियां टूटी हुई थीं और उनमें लगे शीशे ठीक से बंद नहीं होते थे। ठंडी सर्द हवाओं से बचने का कोई इंतजाम नहीं था। बस की सीटें पूरी तरह से फटी हुई थीं, जिससे बैठने में भी असुविधा हो रही थी। सर्द मौसम में यात्री ठंड से कांपते हुए सफर करने को मजबूर थे।

Advertisement


बस की खस्ताहाल स्थिति यात्रियों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े करती है। खिड़कियों के शीशे चलते समय इधर-उधर खिसक जाते हैं। वाइपर की रबड़ गायब होने के कारण बारिश या कोहरे में सामने का शीशा साफ नहीं हो पाता, जिससे चालक को वाहन चलाने में दिक्कत होती है। कोहरे और कम दृश्यता के बीच यह स्थिति हादसे को आमंत्रण देती है।

परिवहन निगम के दावे फेल

उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा बसों की खिड़कियों के शीशे और अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश तो जारी किए गए हैं, लेकिन इन पर अमल नहीं हुआ। अधिकारी शिकायतों के प्रति उदासीन हैं। यात्रियों का कहना है कि निगम की यह लापरवाही उनकी परेशानियों को बढ़ा रही है और उनकी सुरक्षा को भी खतरे में डाल रही है।

यह मामला न केवल रोडवेज की खस्ताहाल व्यवस्था को उजागर करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के दावों में कितनी सच्चाई है। यात्रियों का कहना है कि परिवहन निगम और संबंधित अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी निभाने की आवश्यकता है, ताकि यात्रियों को ऐसी समस्याओं का सामना न करना पड़े।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsRoadways BusRoadways Bus VideoRoadways PlightUttarakhand NewsUttarakhand Roadwaysउत्तराखंड रोडवेजउत्तराखंड समाचाररोडवेज दुर्दशारोडवेज बसरोडवेज बस वीडियोहिंदी समाचार