मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Video: रील बनाने के चक्कर में रेलवे ट्रैक पर थार में स्टंट, ट्रेन आने पर भागने लगे तो फंसे पहिए

03:46 PM Nov 12, 2024 IST
ट्रैक पर आई थार। वीडियो ग्रैब

चंडीगढ़, 12 नवंबर (ट्रिन्यू)

Advertisement

Dangerous Stunts: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक थार गाड़ी रेलवे ट्रैक पर चढ़ती नजर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वीडियो राजस्थान की राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र का है। यहां कुछ नशे में धुत्त कुछ युवकों ने रील बनाने के चक्कर में थार जीप को रेलवे ट्रैक पर चढ़ा दिया, जिससे एक गंभीर दुर्घटना होते-होते बच गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नशे में धुत ये युवक सिंवार गौशाला के पास रेलवे ट्रैक पर स्टंट करने का प्रयास कर रहे थे, जिसके कारण उनकी कार ट्रैक पर फंस गई। इस घटना से मालगाड़ी की आवाजाही प्रभावित हो सकती थी, लेकिन लोको पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।

Advertisement


लोको पायलट ने समय रहते ट्रेन को रोक लिया, जिससे किसी भी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। घटना के दौरान कार में सवार युवक पूरी तरह से नशे में थे और नियंत्रण खो बैठे थे। करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद कार को ट्रैक से निकाला गया, जिसके बाद चालक ने वहां से भागने की कोशिश की और मूंडिया रामसर की ओर निकल पड़ा।

पुलिस ने किया पीछा, गिरफ्तार हुए आरोपी

भागते समय कार चालक ने रास्ते में दो-तीन स्थानों पर लोगों को टक्कर मारी, जिससे स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कार का पीछा कर चालक को पकड़ लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया।

आगे की कार्रवाई जारी

पुलिस ने बताया कि आरोपी युवकों की मेडिकल जांच कराई जाएगी और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह घटना जयपुर के बिंदायका थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है, और पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

गंभीर लापरवाही और स्टंट का खतरनाक नतीजा

इस घटना में स्टंट के चलते रेलवे ट्रैक पर दुर्घटना का खतरा उत्पन्न हो गया था। अगर मालगाड़ी की गति तेज होती, तो यह हादसा बहुत भयावह हो सकता था। पुलिस का कहना है कि इस तरह की घोर लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और संबंधित युवकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस प्रकार के खतरनाक स्टंट के लिए लोग सबक लें।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsJaipur Thar Jeep StuntStunt in Thar JeepStunt on Railway TrackStunt Videoजयपुर थार जीप स्टंटथार जीप में स्टंटरेलवे ट्रैक पर स्टंटस्टंट वीडियोहिंदी समाचार