For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Video: राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में दलित के घर के किचन में बनाई दाल-सब्जी, X पर पोस्ट की वीडियो

04:57 PM Oct 07, 2024 IST
video  राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में दलित के घर के किचन में बनाई दाल सब्जी  x पर पोस्ट की वीडियो
किचन में खाना बनाते राहुल गांधी। वीडियो ग्रैब
Advertisement

नयी दिल्ली, 7 अक्तूबर (भाषा)

Advertisement

Rahul Gandhi in Maharashtra: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने देश में समावेशिता और समानता की जरूरत पर जोर देते हुए सोमवार को कहा कि कांग्रेस बहुजन को हिस्सेदारी और अधिकार देने वाले संविधान की रक्षा करेगी। उन्होंने महाराष्ट्र के कोल्हापुर में ‘दलित किचन' के अपने दौरे का एक वीडियो ‘एक्स' पर साझा किया।


वीडियो में वह खाना बनाने में मदद करते देखे जा सकते हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘दलित किचन के बारे में आज भी बहुत कम लोग जानते हैं। जैसा शाहू पटोले जी (दलित किचन से जुड़े) ने कहा, “दलित क्या खाते हैं, कोई नहीं जानता।”

Advertisement

वो क्या खाते हैं, कैसे पकाते हैं, और इसका सामाजिक और राजनीतिक महत्व क्या है, इस जिज्ञासा के साथ, मैंने अजय तुकाराम सनदे जी और अंजना तुकाराम सनदे जी के साथ एक दोपहर बिताई।''

उनका कहना था, ‘‘कोल्हापुर, महाराष्ट्र में मुझे अपने घर सम्मान के साथ बुलाकर रसोई में हाथ बंटाने का मौका दिया। हमने मिलकर चने के साग की सब्ज़ी 'हरभऱ्याची भाजी' और बैंगन के साथ तुवर दाल बनाई।''

गांधी ने कहा कि दलित बहुजनों को हिस्सेदारी और अधिकार संविधान देता है, और उस संविधान की रक्षा कांग्रेस करेगी। उनके मुताबिक, खानपान के प्रति जागरूकता की कमी और इस संस्कृति के दस्तावेजीकरण के महत्व पर चर्चा की गई।

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘समाज में सभी की सच्ची समावेशिता और समानता तभी संभव होगी जब हर एक भारतीय दिल में भाईचारे की भावना के साथ प्रयास करे।''

Advertisement
Tags :
Advertisement