Video: ईरान की यूनिवर्सिटी में हिजाब कानून का विरोध, लड़की ने उतार दिए बाहरी वस्त्र
दुबई, 3 नवंबर (रॉयटर्स)
Hijab Law Protest in Iran: ईरान में हिजाब के सख्त कानून के विरोध का एक नया मामला सामने आया है। शनिवार को एक युवा महिला ने तेहरान स्थित इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी के परिसर में कपड़े उतारकर कथित तौर पर विरोध प्रदर्शन किया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कदम ईरान में महिलाओं पर लगाए गए कड़े हिजाब नियमों के खिलाफ आवाज उठाने के रूप में देखा जा रहा है।
वीडियो में सुरक्षा गार्डों को महिला को हिरासत में लेते हुए दिखाया गया है। यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता आमिर महजोब ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा कि "पुलिस स्टेशन में यह पाया गया कि महिला गंभीर मानसिक दबाव में थी और मानसिक विकार से पीड़ित थी।" हालांकि, सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इसे एक सोची-समझी विरोध की कार्रवाई बताया है।
सोशल मीडिया पर 'लेई ला' नामक यूजर ने लिखा, "ज्यादातर महिलाओं के लिए सार्वजनिक जगहों पर अंत:वस्त्र में होना एक बुरा सपना होता है... यह (महिला की) प्रतिक्रिया हिजाब को लेकर की जा रही मूर्खतापूर्ण जिद के खिलाफ है।"
महिला की वर्तमान स्थिति के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। ईरान के प्रसिद्ध दैनिक हमशहरी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा कि एक सूत्र के अनुसार "महिला गंभीर मानसिक समस्याओं से जूझ रही है और जांच के बाद उसे संभवतः मानसिक अस्पताल भेजा जाएगा।"
गौरतलब है कि 2022 में 22 वर्षीय ईरानी कुर्द महिला महसा अमिनी की मौत के बाद से ईरान में हिजाब विरोधी आंदोलन ने जोर पकड़ा है। महसा की नैतिकता पुलिस की हिरासत में कथित रूप से हिजाब कानून के उल्लंघन के आरोप में मौत हो गई थी, जिसके बाद देशभर में महिलाओं ने हिजाब का विरोध करना शुरू कर दिया। सुरक्षा बलों ने इन विरोध प्रदर्शनों को कुचलने के लिए कड़े कदम उठाए, लेकिन इसके बावजूद हिजाब के खिलाफ आवाजें लगातार उठ रही हैं।