Video: चंडीगढ़ में पोर्श कार का कहर, युवक की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, शव लेने से इनकार
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 11 मार्च
Chandigarh Porsche accident: सेक्टर-4 में तेज रफ्तार पोर्श द्वारा स्कूटर सवार को टक्कर मारने से हुई मौत के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। मृतक अंकित असवाल के परिवार ने सेक्टर-16 अस्पताल में जोरदार प्रदर्शन किया और जब तक आरोपी की गिरफ्तारी और सख्त सजा नहीं होती, शव लेने से इनकार कर दिया। इस दर्दनाक हादसे ने परिवार को झकझोर कर रख दिया। मृतक अंकित असवाल का आज जन्मदिन था, लेकिन जश्न के बजाय मातम छा गया। मृतक के पिता देवेंद्र असवाल और भाई अरुण असवाल ने कहा कि यह हादसा नहीं, हत्या है। हम तब तक शांत नहीं बैठेंगे जब तक आरोपी को सख्त सजा नहीं मिलती।
कैसे हुआ हादसा?
सोमवार रात करीब 8 बजे सेक्टर-4 में पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार पोर्श कार ने दो स्कूटरों को रौंद डाला। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार इतनी तेज थी कि एक स्कूटर को घसीटते हुए बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में अंकित असवाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे स्कूटर पर सवार दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।
परिजनों का ऐलान – जब तक न्याय नहीं, तब तक शव नहीं लेंगे
मृतक के परिवार ने साफ कर दिया है कि वे तब तक शव नहीं लेंगे, जब तक आरोपी को गिरफ्तार कर उस पर कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती। अस्पताल के बाहर प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए आरोपी की जमानत पर कड़ा विरोध जताया। गढ़वाल सभा ने भी घटना का कड़ा विरोध जताया है।
आरोपी की गिरफ्तारी और सजा की मांग
पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और सेक्टर-3 पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। कार जब्त कर ली गई है और जांच जारी है। हालांकि, परिजनों को डर है कि आरोपी को जल्द ही जमानत मिल जाएगी। उन्होंने मांग की है कि आरोपी की जमानत रद्द कर उसे कठोर सजा दी जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।