For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Video पंचकूला आत्महत्या मामला: देहरादून में किराये के मकान में रहता था मित्तल परिवार

02:47 PM May 27, 2025 IST
video पंचकूला आत्महत्या मामला  देहरादून में किराये के मकान में रहता था मित्तल परिवार
Advertisement

देहरादून, 27 मई (एजेंसी)

Advertisement

 हरियाणा के पंचकूला में एक ही परिवार के सात सदस्यों की सामूहिक आत्महत्या की दिल दहला देने वाली घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। जांच में सामने आया है कि मृतक प्रवीण मित्तल का परिवार कुछ महीने पहले तक उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में किराये के मकान में रह रहा था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह बिष्ट ने बताया कि मित्तल परिवार करीब आठ से नौ महीने पहले तक कोलागढ़ क्षेत्र में रहता था। “हालांकि अब उनका देहरादून से कोई प्रत्यक्ष संबंध नहीं है, परिवार मूलतः चंडीगढ़ का रहने वाला है।

Advertisement

पंचकूला पुलिस के अनुसार, सोमवार रात मित्तल परिवार के सभी सदस्य—प्रवीण मित्तल, उनकी पत्नी, माता-पिता और तीन बच्चे कार में मृत पाए गए। सभी ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाकर जान दी।

घटनास्थल पर खड़ी कार देहरादून के मालदेवता निवासी गंभीर सिंह नेगी के नाम पर पंजीकृत थी। नेगी ने बताया कि मित्तल पूर्व में एक एनजीओ ‘चाइल्ड लाइफ केयर मिशन’ चलाते थे और उनके अनुरोध पर ही उन्होंने कार फाइनेंस करवाई थी।

पड़ोसियों ने मित्तल परिवार को मिलनसार और सौम्य बताया। देहरादून पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यदि पंचकूला पुलिस को इस मामले में सहयोग की आवश्यकता हुई, तो वे पूरी मदद प्रदान करेंगे।

Advertisement
Advertisement