For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रॉपर्टी आईडी अलग करने के नाम पर रुपये लेने का वीडियो वायरल

07:57 AM Jun 14, 2025 IST
प्रॉपर्टी आईडी अलग करने के नाम पर रुपये लेने का वीडियो वायरल
Advertisement

सोनीपत, 13 जून (हप्र)
नगर निगम में प्रॉपर्टी आईडी अलग करने के नाम पर रुपये लेने का आरोप लगा है। मामले को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक कर्मचारी नगर निगम स्थित डिप्टी मेयर के कार्यालय में पैसे लेते हुए दिखाई दे रहा है। बाद में प्रॉपर्टी आईडी अलग कर दी जाती है। यह मामला 7 मई का बताया जा रहा है। इस मामले में निगमायुक्त ने जांच शुरू करा दी है। संयुक्त आयुक्त को सोमवार तक जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।
मोहन नगर निवासी विनोद ने शिकायत दी है कि कॉलोनी में उनके 211 गज के प्लॉट की प्रॉपर्टी आईडी पड़ोसी की प्रॉपर्टी पर दर्शा रखी है। इसके लेकर वह और उनके भतीजे दो माह में नगर निगम कार्यालय में चक्कर काट रहे हैं। उनका कहना है कि चतुर्थ श्रेणी कर्मी के कहने पर उन्होंने एक अन्य कर्मी से बात की। आरोप है कि वह डिप्टी मेयर कार्यालय में कार्यरत हैं। आरोप है कि उन्हें 7 मई को डिप्टी मेयर के कार्यालय में बुलाकर उनसे 15 हजार रुपये लिए गये। इसके बाद एक दिन में ही पेंडिंग प्रॉपर्टी आईडी को ठीक कर दिया।

Advertisement

नगर निगम कार्यालय में हेल्प डेस्क

नगर निगम कार्यालय में प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित समस्या के समाधान के लिए हेल्प डेस्क बना रखा है। उसे ठीक कराने के लिए बाहर सीएससी केंद्र पर ऑनलाइन ऑब्जेक्शन लगवाना पड़ता है। इसके बाद प्रॉपर्टी आईडी में त्रुटियां ठीक कराने के लिए नगर निगम की ओर से दो से 15 दिन का समय दिया जाता है। यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होती है। कई बार लोगों की प्रॉपर्टी आईडी पर कई अलग-अलग कारण बताकर रिजेक्ट किया जाता है। लोगों का आरोप है कि परेशान व्यक्ति ले-देकर अपना काम कराने के लिए मजबूर होते हैं।

नगर निगम के कर्मी का पैसे लेने के संबंध में एक वीडियो मिला है। इसकी जांच के लिए संयुक्त आयुक्त को आदेश दिए हैं। सोमवार तक जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।
-हर्षित कुमार, निगमायुक्त, नगर निगम सोनीपत

Advertisement

प्रॉपर्टी आईडी से संबंध में मेरा कोई वास्ता नहीं है। यह वीडियो मेरे कार्यालय में पैसे लेते वक्त बनाया गया है। इस मामले में कर्मचारियों से पूछताछ करके पूरा खुलासा होना चाहिए। मामले में जिसकी संलिप्तता का पता लगे उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
-मनजीत गहलावत, डिप्टी मेयर, नगर निगम सोनीपत

Advertisement
Advertisement