मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मरीज के परिजनों से धक्का-मुक्की का वीडियो वायरल

02:02 PM Aug 26, 2021 IST

कैथल, 25 अगस्त (हप्र)

Advertisement

बच्चे के इलाज के लिए साथ आए परिजन के साथ एक डाक्टर द्वारा धक्का-मुक्की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से डाक्टर की मुश्किलें बढ़ गई है। जिला सिविल अस्पताल में 20 अगस्त को घायल बच्चे का इलाज करवाने आए पिता व चिकित्सक के विवाद के 5 दिन बाद अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में डॉक्टर बच्चे के पिता व एक अन्य व्यक्ति को धक्का मारकर बाहर निकालते व थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं जबकि जिस बच्चे को टीका लगाया जाना था, वह सहमा हुआ दिखाई दे रहा है। यह वीडियो किसने वायरल की, यह भी जांच का विषय है। इस मामले में खुशी नामक बच्चे के पिता रोहताश 20 अगस्त को ही घटना के बाद उपायुक्त प्रदीप दहिया से मिले थे और उपायुक्त ने मामले की जांच के लिए सीएमओ को आदेश दिए थे। इसके बाद पीएमओ शैलेन्द्र शैली ममगाई ने 3 सदस्यीय टीम गठित कर मामले की जांच करवाने की बात कही थी लेकिन पीएमओ की जांच आने से पहले ही यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। उधर, बताया जा रहा है कि चिकित्सक डा. राकेश मित्तल ने भी इलाज करवाने के लिए अस्पताल आए व्यक्ति के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है।

क्या कहते हैं पीएमओ

Advertisement

पीएमओ डा. शैलेन्द्र शैली ममगाई से बात की गई तो उन्होंने कहा कि डाक्टरों की 3 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। शिकायत दोनों तरफ से आई हुई है। कमेटी की जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Advertisement
Tags :
धक्का-मुक्कीपरिजनोंवायरल,वीडियो