Video: गुल्ली-डंडे के साथ नवजोत सिंह सिद्धू ने लगाए शॉट, जमकर ठहाके भी लगाए
चंडीगढ़, 22 जनवरी (ट्रिन्यू)
Navjot Singh Sidhu: पूर्व क्रिकेटर व कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू इन दिनों सक्रिय राजनीति से दूरी बनाए हुए हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव में उनकी सक्रियता नहीं दिख रही, लेकिन इसके बावजूद सिद्धू किसी न किसी वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं।
नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने एक्स अकाउंट पर दो वीडियो डाली हैं, जिसमें वह गुल्ली डंडा खेलते नजर आ रहे हैं। उनके साथ उनकी पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू भी मौजूद हैं।
सिद्धू का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सिद्धू डंडे से लंबे-लंबे शाट मारते दिख रहे हैं और जमकर ठहाके भी लगा रहे हैं।
नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि अपने बचपन को वह फिर से जी रहे हैं। इंटरनेट पर समय बिताने से बेहतर है कि वह आउटडोर गेम खेलें। उन्होंने लिखा कि असफलता मजेदार बात है और बेहतर बनाने की प्रेरणा भी देती है। खेल नशे और बुरी आदतों से दूर रखता है।
बता दें, वर्ष 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव के बाद से ही नवजोत सिंह सिद्धू राजनीतिक रूप से सक्रिय नहीं दिख रहे। हालांकि इसका एक कारण उनकी पत्नी की बीमारी भी रही। उनकी पत्नी हाल ही में कैंसर से से उबरी हैं।