Video: 30 साल तक नौकरानी रह बेटे को पढ़ाया, प्लेन में पायलट की ड्रेस में देख भावुक हुई मां
चंडीगढ़, 22 नवंबर (ट्रिन्यू)
Mother son love: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो मां-बेटे के प्यार और संघर्ष की अनोखी कहानी बयां करता है। इस दिल को छू लेने वाले वीडियो में एक मां की खुशी और गर्व साफ नजर आ रहा है, जब उसने अपने बेटे को पायलट की यूनिफॉर्म में देखा। यह वीडियो ट्विटर अकाउंट @Brink_Thinker पर पोस्ट किया गया, जिसने लाखों लोगों का दिल जीत लिया है। हालांकि वीडियो कहां का यह जिक्र नहीं किया गया है।
वीडियो में एक महिला प्लेन में चढ़ती है। जैसे ही वह कॉकपिट में पायलट को देखती है, उसकी आंखें खुशी से छलक पड़ती हैं। दरअसल, उस प्लेन का पायलट कोई और नहीं, बल्कि उनका अपना बेटा है, जिसे उन्होंने जीवन की तमाम मुश्किलों का सामना कर पढ़ा-लिखाकर इस मुकाम तक पहुंचाया।
बेटा अपनी मां के इस सफर को खास बनाने के लिए फूलों का गुलदस्ता भेंट करता है। मां और बेटे के इस भावनात्मक लम्हे ने प्लेन में मौजूद अन्य यात्रियों को भी प्रभावित किया।
वीडियो के कैप्शन में बताया गया कि यह महिला कभी एक नौकरानी थी, लेकिन उसने अपने बेटे को बेहतर शिक्षा देकर पायलट बनने का सपना पूरा कराया। इस संघर्षपूर्ण सफर की कहानी लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बन रही है।
वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने मां और बेटे के इस खूबसूरत रिश्ते को सराहा। एक यूजर ने लिखा, "यह मां-बेटे का रिश्ता ही है जो दुनिया में सबसे खास होता है।" वहीं, दूसरे ने कहा, "यह वीडियो बताता है कि मां का त्याग और संघर्ष कभी व्यर्थ नहीं जाता।"
यह वीडियो सबसे पहले 'हार्टवॉर्मिंग स्टोरीज' नामक अकाउंट पर साझा किया गया, जो सकारात्मक और प्रेरणादायक कहानियों को प्रमोट करता है। अब यह वीडियो दुनिया भर में वायरल हो चुका है और हर कोई इस मां के त्याग और बेटे की सफलता की तारीफ कर रहा है।