मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

Video: मोदी ने विनोद खन्ना को याद किया, सनी देओल का नाम तक नहीं लिया

08:46 PM May 24, 2024 IST
गुरदासपुर में रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। पीटीआई
Advertisement

दैनिक ट्रिब्यून टीम, नाहन/मंडी/गुरदासपुर/जालंधर, 24 मई

Modi Rally in Punjab & Himachal: : आम चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश में ताबड़तोड़ रैलियां कीं। दोनों जगहों की 17 सीटों समेत कुल आठ राज्यों की 57 लोकसभा क्षेत्रों पर पहली जून को मतदान होगा। रैलियों के दौरान मोदी ने जहां केंद्र में भाजपा नीत सरकार की दस वर्षों की उपलब्धियां गिनाईं, वहीं कांग्रेस, आप पर जमकर प्रहार किया।

Advertisement

मोदी ने दावा किया कि देश तीसरी बार कांग्रेस को रिजेक्ट करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में चार शून्य की हैट्रिक लगने वाली है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के पालमपुर में ही अयोध्या में भव्य राममंदिर बनाए जाने का संकल्प लिया गया था। मंदिर अब बन कर तैयार हो गया है। पीएम ने कांग्रेस को सांप्रदायिक, जातिवादी और घोर परिवारवादी पार्टी बताया। मंडी में उन्होंने कहा, 'कंगना देश की बेटियों के लिए प्रेरणा है। आने वाले पांच साल बेटियों के लिए बुलंद है, ये मोदी की गारंटी है।' मोदी ने आरोप लगाया कि प्राकृतिक आपदा के दौरान केंद्र की ओर दिए गए सैकड़ों करोड़ रुपये की बंदरबांट हुई, जिसका पाई-पाई हिसाब लिया जाएगा।


पंजाब के गुरदासपुर में मोदी ने चार बार के पूर्व सांसद और फिल्म अभिनेता विनोद खन्ना का नाम लिया। मोदी ने कहा, 'उन्होंने (विनोद खन्ना ने) इस क्षेत्र के लोगों के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की। उन्होंने पुल बनाए और महत्वपूर्ण विकास परियोजनाएं भी लाईं। जब वह वाजपेयी कैबिनेट में मंत्री थे तो नौकरशाह अक्सर उनके काम करने के तरीके की प्रशंसा करते थे।'

पंजाब में मोदी ने भाषण की शुरुआत सिख गुरुओं के बलिदान को याद करते हुए की। दिल्ली के सीएम एवं आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा, 'वह कब तक पंजाब को तिहाड़ से चलाते रहेंगे?'

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद से कोई फैसला नहीं ले सकते और उन्हें आदेश लेने के लिए दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल जाना पड़ता है। प्रधानमंत्री ने यहां एक चुनावी रैली में आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और जेल में बंद होने का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘ ‘दिल्ली के दरबारी' पंजाब को चला रहे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री अपने दम पर कोई फैसला नहीं ले सकते। उनका मालिक जेल चला गया और पंजाब सरकार ने काम बंद कर दिया।'' केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी पंजाब में भी सत्ता में है। केजरीवाल को उच्चतम न्यायालय से 10 मई को अंतरिम जमानत मिलने के बाद रिहा कर दिया गया था। उन्हें 2 जून को समर्पण करना है।

हिमाचल के नाहन में पीएम ने कहा, 'कांग्रेस ने 60 सालों तक सोचा ही नहीं कि सामान्य वर्ग में भी गरीब होते हैं और इन्हें भी आरक्षण की जरूरत है। हमने इस वर्ग के बारे में सोचा और इसे 10 फीसदी आरक्षण दिया।' मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने हमारे गिरिपार के हाटी समुदाय को भी आरक्षण नहीं दिया था। ये सारे काम मोदी ने आपका कर्ज उतारने के लिए किए हैं। मोदी ने कहा, 'देश समझता है कि जहां कांग्रेस है, वहां समस्याएं रहेंगी और जहां भाजपा है, वहां समाधान है।'

 

Advertisement
Tags :
Lok Sabha Elections 2024Modi's RallyModi's rally in Punjabnarendra modi rallyNational Newspunjab newsनरेंद्र मोदी रैलीपंजाब में मोदी की रैलीपंजाब समाचारमोदी की रैलीराष्ट्रीय समाचारलोकसभा चुनाव 2024
Advertisement