For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Video: टॉयलेट सीट पर बैठकर गुजरात हाई कोर्ट में ऑनलाइन सुनवाई में पेश हुआ व्यक्ति, वीडियो वायरल

11:45 AM Jun 28, 2025 IST
video  टॉयलेट सीट पर बैठकर गुजरात हाई कोर्ट में ऑनलाइन सुनवाई में पेश हुआ व्यक्ति  वीडियो वायरल
वीडियोग्रैब।
Advertisement

अहमदाबाद, 28 जून (भाषा)

Advertisement

Gujarat High Court Video: गुजरात हाई कोर्ट में ऑनलाइन सुनवाई के दौरान एक व्यक्ति को कथित तौर पर शौचालय की सीट पर बैठकर कार्यवाही में हिस्सा लेने का एक वीडियो शुक्रवार को वायरल हुआ। यह घटना 20 जून को उस समय घटी जब न्यायमूर्ति नीरज एस देसाई एक मामले की सुनवाई कर रहे थे।

वीडियो में दिख रहा है कि पीले रंग की टी-शर्ट पहने एक व्यक्ति ने मोबाइल फोन से लॉग इन किया, स्क्रीन पर उसका नाम ‘समद बैटरी' लिखा दिखाई दे रहा था। चौंकाने वाली बात यह है कि वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जब वह वीडियो लिंक के माध्यम से कार्यवाही में शामिल हो रहा था, तब वह शौचालय की सीट पर बैठा हुआ था।

Advertisement

कोविड-19 महामारी के बाद से, गुजरात हाई कोर्ट ने वकीलों और वादियों दोनों को ऑनलाइन माध्यम से कार्यावाही में शामिल होने की अनुमति दी है, और प्रत्येक सुनवाई का अदालत के यूट्यूब चैनल के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाता है।

लगभग एक मिनट के इस लघु वीडियो में दिख रहा है कि व्यक्ति ने मोबाइल फोन को शौचालय के फर्श पर रखा हुआ था और कैमरा उसकी ओर है। शौचालय में नित्यक्रिय करने के बाद व्यक्ति फोन उठाया और चला गया।

ऐसा प्रतीत होता हे कि न्यायमूर्ति देसाई ने उसकी पृष्ठभूमि पर गौर नहीं किया। बाद में वही व्यक्ति को इयरफोन लगाए हुए, पुनः लॉगइन किया और इस बार एक कमरे में बैठकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए देखा जा सकता है।

लगभग दस मिनट के बाद, न्यायमूर्ति देसाई ने उसका नाम पूछा और उसने अपना नाम अब्दुल समद बताया, जो सूरत के किम गांव का निवासी है और मारपीट के एक मामले में शिकायतकर्ता है।

Advertisement
Tags :
Advertisement