For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Video: शेफाली जरीवाला के निधन के बाद सामने आया मल्लिका शेरावत का वीडियो, कही ये खास बात

01:21 PM Jun 30, 2025 IST
video  शेफाली जरीवाला के निधन के बाद सामने आया मल्लिका शेरावत का वीडियो  कही ये खास बात
वीडियोग्रैब। इंस्टाग्राम अकाउंट @mallikasherawat
Advertisement

मुंबई, 30 जून (भाषा)

Advertisement

Mallika Sherawat: अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने अपने प्रशंसकों से "कृत्रिम कॉस्मेटिक" उत्पादों की जगह प्राकृतिक सुंदरता को अपनाने की हिदायत दी है। ‘मर्डर', ‘प्यार के साइड इफेक्ट्स', ‘वेलकम' और हालिया फिल्म ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो' जैसी फिल्मों में अभिनय करने वाली शेरावत ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया।

वीडियो में उन्होंने अपने प्रशंसकों और अनुयायियों से “स्वस्थ जीवनशैली” अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “मैंने कोई फिल्टर इस्तेमाल नहीं किया है, कोई मेकअप नहीं किया है, यहां तक कि बाल भी नहीं बनाए हैं। मैं सबसे पहले यही कर रही हूं। मैं आप सबके साथ ये वीडियो साझा कर रही हूं ताकि हम सभी एकसाथ 'बोटॉक्स को ना, कृत्रिम कॉस्मेटिक फिलर्स को ना, जीवन को हां और एक स्वस्थ जीवनशैली को हां' कह सकें।”

Advertisement

शेरावत की यह टिप्पणी अभिनेता शेफाली जरीवाला के हाल में हुए निधन के बाद सामने आई है। शेफाली के निधन के पीछे कोई आधिकारिक कारण सामने नहीं आया है, लेकिन कुछ खबरें दावा करती हैं कि उन्हें हृदयाघात हुआ था। उनकी असमय मौत के बाद उम्र संबंधी शारीरिक परिवर्तन को रोकने वाले उपचारों से जुड़े जोखिमों पर बहस शुरू हो गई है।

शेरावत ने वीडियो के साथ एक कैप्शन में लोगों को अच्छा भोजन खाने, खूब पानी पीने, नियमित व्यायाम करने और पर्याप्त नींद लेने जैसी आदतें अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने लिखा, “इन कृत्रिम प्रक्रियाओं से जवानी को ढलने से बचाने के बजाय, मैं अंदर से उसे संजो रही हूं। साफ-सुथरा खाना, पानी पीना, जल्दी सोना और व्यायाम जैसी आदतों को मैं नियमित रूप से अपनाती हूं। आइए, हम अपनी प्राकृतिक चमक को अपनाएं।”

Advertisement
Tags :
Advertisement